*यूसुफ़ मेहरअली* (भारत छोडो आंदोलन के असली नायक)
*जन्म : 23 सितंबर 1903*
(मुम्बई, महाराष्ट्र)
*मृत्यु : 2 जुलाई, 1950*
पूरा नाम : यूसुफ़ जफर मेहरअली नागरिकता : भारतीय
प्रसिद्धि : स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ
पार्टी : कांग्रेस
पद : कांग्रेस सोशलिस्ट के संस्थापक
शिक्षा : 1920 में दसवीं, 1925 में स्नात्तक
जेल यात्रा : 1934 में ब्रिटिश राज पर षड्यन्त्र रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उन्हें दो वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई।
विशेष योगदान : युसूफ़ मेहरअली ने (1930) के नमक सत्याग्रह में हिस्सा लिया।
यूसुफ़ मेहरअली स्वतंत्रता सेनानी तथा समाज सुधारक थे। यूसुफ़ ने मज़दूर और किसान संगठन को मज़बूत कराने में योगदान दिया तथा इसी कारण स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आठ बार जेल में जाना पड़ा। मेहरअली कांग्रेस सोशलिस्ट के संस्थापकों में से एक थे।
💁🏻♂️ *परिचय*
यूसुफ़ जफर मेहरअली का जन्म 23 सितंबर, 1903 को मुम्बई के अभिजात्य वर्गीय खोजा मुस्लिम परिवार में हुए था। उन्होंने कलकत्ता और मुम्बई से अपनी शिक्षा प्राप्त की। यूसुफ़ ने सन 1920 में दसवीं की परीक्षा तथा 1925 में स्नात्तक की परीक्षा उत्तीर्ण की। मीनू मसानी, अशोक मेहता, के.एफ. नरीमेन, अच्यूत पटवर्धन, जयप्रकाश नारायण तथा कमला देवी चट्टोपाध्याय उनके कुछ निकट सहयोगी थे।
⛓️👱♂️⛓️ *जेल यात्रा*
यूसुफ़ मेहरअली ने 1930 के नमक सत्याग्रह में हिस्सा लिया। सन 1934 में ब्रिटिश राज पर षड्यन्त्र रचने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें दो वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई। मेहरअली कांग्रेस सोशलिस्ट के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने 1940 के विशिष्ट सत्याग्रह में हिस्सा लिया और दोनों अवसरों पर उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।
📚✍️ *रचनाएँ*
यूसुफ़ मेहरअली द्वारा रचित निम्न पुस्तकें हैं:-
वॉट टू रीड: ए स्टडी सिलेबस (What to Read: A Study Syllabus) (1937)
लीडर ऑफ इण्डिया (Leaders of India) (1942)
ए ट्रिप टू पाकिस्तान (A Trip to Pakistan) (1944)
द मोर्डन वर्ल्ड: ए पॉलिटिकल स्टेडी स्लेवस पार्ट-1 (The Modern World: A Political Study Syllabus Part-1) (1945)
द प्राइज ऑफ लिबर्टी (The Price of Liberty) (1948)
🪔 *निधन*
यूसुफ़ मेहरअली का निधन 1950 में 47 वर्ष की अल्पायु में हुआ था।
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा